PM Modi ने Para Asian Games medal-winners से की मुलाकात | वनइंडिया हिंदी

2018-10-17 18

PM Modi meets Para Asian Games medal-winners. Prime Minister Narendra Modi on Tuesday met and felicitated the medal winners of the 2018 Para Asian Games here in the national capital. The Prime Minister also expressed appreciation for the coaches of the medal winners.

#PMModi #ParaAsianGames #PMO

पैरा एथलीटों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात | प्रधानमंत्री आवास पर हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की ओर उन्हें शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। अपने ट्विटर हैंडल पर काशीपुर निवासी चिराग बरेठा के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिराग हमें तुम पर गर्व है।